Manager's Message (प्रबन्धक का सन्देश)
स्व० शारदानन्द अंचल जी (पूर्व मन्त्री, उ० प्र०) से प्रेरित हो 1 जुलाई 2007 को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया से सम्बद्ध देवराज महाविद्यालय की स्थापना की । स्थापना के प्रथम वर्ष से ही प्रगति के लिए कॉलेज प्रतिबद्ध है। वर्तमान समय में कालेज में स्नातक स्तर पर कला संकाय के अन्तर्गत सात विषयों हिंदी, संस्कृत, शिक्षाशास्त्र, भूगोल, गृहविज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र एवं डी. एल. एड.(बी.टी.सी.) की मान्यता प्राप्त है। कॉलेज प्रशासन शिक्षा के उच्चतम् मानक को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।
देवराज महाविद्यालय द्वारा जिस विद्या रूपी प्रकाश को प्रज्जवलित किया गया है वह क्षेत्र की शिक्षास्नेही, प्रबुद्ध वर्ग एवं नागरिकों को सक्रिय सहयोग तथा सत्यप्रयत्न का प्रतिफल है।
प्रबन्धक
श्री जय प्रकाश अंचल
